ਹਿਮਾਚਲ ਦੀਆਂ ਅਗਲੀਆਂ ਵਿਧਾਨ ਸਭਾ ਵੋਟਾਂ ਲਈ ਪੰਜਾਬ ਦੇ ਆਗੁਆਂ ਨੇ ਮੋਰਚੇ ਸੰਭਾਲੇ


ਕਮਲੇਸ਼ ਗੋਇਲ ਖਨੌਰੀ

हिमाचल प्रदेश की आगामी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर भारतीय जनता पार्टी बहुत ही गंभीर दिखाई दे रही है। बेशक इलेक्शन कमिशन भारत सरकार द्वारा अभी तक चुनाव तिथियों का एलान नहीं किया है परंतु भाजपा के चुनावी नीतिकारों ने पार्टी को फिर से सत्ता में लाने के लिए अभी से किलेबंदी करनी शुरू कर दी है। हिमाचल प्रदेश के पंजाब की सीमा से सटे 18 विधानसभा क्षेत्रों में पंजाब से 12 वरिष्ठ नेताओं की ड्यूटी लगाई गई है। पंजाब भाजपा द्वारा मालवा में से भी जिला संगरूर के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं प्रदेश कार्यकरिणी सदस्य संजय सिंगला को भी इन चुनावों में शह परभारी के रूप में भेजा है जो वहां पर तीन विधानसभा ज्वालामुखी देहरादून व जसवा परागपूरी विधानसभा में चुनावी संगठन प्रबंधन का कार्य करेंगे। इससे पहले भी संजय सिंगला पंजाब, हिमाचल, हरियाणा, व देहली विधानसभा एवं लोकसभा चुनावों में अपनी अहम भूमिका अदा कर चुके है।

संजय सिंगला ने केंद्रीय व प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं, प्रदेश अध्यक्ष अश्वनी शर्मा जी व प्रदेश महासचिव जीवन गुप्ता जी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि पार्टी ने उन पर भरोसा करते हुए जो जिमेदारी दी है उसे वह तीन महीने चुनावी क्षेत्र मे रहकर पूरी लगन व मेहनत से निभाएंगे ।